पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगी पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

प्रदेशभर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कराई जाएगी। ऑफलाइन मोड में 12 सितंबर को और ऑनलाइन मोड के तहत 15 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सचिव एस के वैश्य ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटा पूर्व पहुंचना होगा और साथ में नेट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र, छोटा सेनीटाइजर, मास्क और पानी की बोतल लानी होगी। प्रवेश पत्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइटwww.jeecup.nic.in से परीक्षा के 1 सप्ताह पूर्व 5 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com