पश्चिम बंगाल में अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है : राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही भयावह है। यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। छह को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य जगहों से गिरफ्तार भी इसी इलाके के हैं। पुलिस और राज्य एजेंसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में गुरुवार को ‘नबन्ना चलो अभियान’ के दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने पानी की बौछार, आंसू गैस के इस्तेमाल के साथ-साथ लाठियां भी भांजी। अब तक 113 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

वहीं, शुक्रवार को इस मामले में कोलकाता पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, भाजपा नेताओं भारती घोष और जयप्रकाश मजूमदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर गैरकानूनी ढंग से जमा होने और कानून के उल्लंघन का आरोप है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com