हाल ही में अपराध का एक मामला अमृतसर से सामने आया है. इस मामले में सुल्तानविंड गेट के नजदीक इलाका गुरु नानकपुरा में रहने वाली कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार कर दिया है. जी हाँ, मिली जानकारी के अनुसार उसने अपनी ही 15 साल की बेटी को पैसों के लिए अपने आशिक के हवाले कर दिया ताकि वह उसका रेप कर सके. इस मामले में रेप की शिकार बेटी ने मां के खिलाफ मोर्चा खोला और खुलकर सामने आई है. वहीं पुलिस ने जांच के बाद रेप पीड़िता की मां अनु और उसके आशिक मनीष के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है
इस मामले में गुरु नानकपुरा में रहने वाली 15 साल की लड़की ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां अनु घर में जिस्मफरोशी का अड्डा चलाती है और ग्राहकों से रुपए लेकर उन्हें लड़कियां पेश करती है. उसने खुद इस बात का खुलासकिया है कि उसकी मां भी जिस्मफरोशी का धंधा करती है और खुद भी खुद को कई लड़कों को सूप चुकी है. वहीं आगे लड़की ने बताया कि मनीष कुमार निवासी वेरका अक्सर उनके घर आता है और कुछ दिन पहले मनीष की बुरी नजर उस पर पड़ गई इसके बाद मनीष ने उसकी मां को 6 हजार रुपए दिए और कहा अपनी बेटी को मुझे दे दो.
OMG… तो इस तरह की लड़कियां और भाभियां बहुत जल्दी जाती है पट, और SEX के लिए राजी
इस पर मां ने उसे मनीष के हवाले कर दिया और जब उसने विरोध किया और मां को ममता का वास्ता भी दिया लेकिन वह नहीं मानी और उसे मनीष के हवाले कर दिया. इस मामले में मनीष उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया और उसके साथ संबंध बनाए और उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी लेकिन वह नहीं मानी और उसने शिकायत दर्ज करवा दी है. इस मामले में फिहाल पुलिस ने मनीष और उसकी माँ को गिरफ्तार कर लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal