थाना हरीपर्वत स्थित लंगड़े की चौकी में एक पति अपनी पत्नी से परेशान होकर थाने पहुंच गया।पुलिस ने कई बार उसे जाने को बोला, पर वह जेल जाने पर अड़ा था। उसका कहना था कि उसे चार-पांच साल के लिए जेल भेज दो। वह सुकून से रहना चाहता है। हार कर पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान किया। बड़े शौक हैं पत्नी के युवक की शादी कैंट निवासी युवती से सात साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पत्नी ने नाटक शुरू कर दिया। युवक एक प्रकाशन में काम करता है। दम्पत्ति के एक बेटा भी है। युवक चार भाइयों में छोटा है।
पत्नी फिर से लटकने की तैयारी करने लगी
पत्नी के कलह के चलते मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में रहने वाला बड़ा भाई घर छोड़ गया। युवक ने पत्नी से पूछा कि वह चाहती क्या है। इस पर पत्नी ने आजादी और अन्य महिलाओं की तरह होटल, रेस्टोरेंट व घूमना-फिरने की मांग रखी। युवक ने अपने कम वेतन का हवाला दिया। लेकिन, पत्नी नहीं मानी। पत्नी ने साफ बोल दिया कि वह साथ रहना नहीं चाहती। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता ने शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए थे, वह वापस चाहिए। सुसाइड करने की कोशिश एक महीने पहले महिला फंदे पर लटक गई। किसी तरह उसे नीचे उतारा। रविवार को भी घर में पत्नी फिर से लटकने की तैयारी करने लगी। किसी ने उसे सूचना दी।
दरवाजे तोड़कर पत्नी को बाहर लेकर आया
वह गया तो दरवाजा बंद मिला। किसी तरह वह दूसरे रूम में जाकर बीच के दरवाजे को तोड़कर पत्नी को बाहर लेकर आया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को चौकी पर बुलाया लेकिन पत्नी नहीं गई। इसके बाद वह रात में थाने पर आ गया और खुद को जेल भेजने की गुहार लगाने लगा। पुलिस ने उससे कई बार जाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। सुबह तक वह थाने पर ही जमा रहा। वह मिन्नतें कर रहा था कि उसे सुकून चाहिए। किसी भी तरह उसे जेल भेज दो। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया।