पति-पत्नी का रिश्ता भी अजीब होता है. कभी प्यार तो कभी रोमांस या फिर कभी लड़ाई भी होती है. आइये देखते है कुछ ऐसी ही तरह का मजेदार किस्सा, आइये जानते है.
पत्नी ने अचानक पति के गाल पे चांटा जड़ दिया!
” चटाक ! “
पति बेचारा तिलमिला उठा…
पति – मारा क्यों. . .?
पत्नी – जानू, गाल पे मच्छर था. . .
और मेरे जीते जी कोई और,
आपका खून पिये ये मुझसे
बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता!!!