लगातार आ रहीं अपराध की घटनाओं ने सभी को हैरान परेशान किया हुआ है. ऐसे में हाल ही में अपराध की एक घटना सूरत के वराछा से सामने आई है जहाँ रहने वाली एक होम्योपैथी की डॉक्टर बीना की हत्या उसी के प्रेमी ट्रांसफार्मर इंजीनियर संजय ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर कर दी है. जी हाँ, इस मामले में पति के इंजीनियर दोस्त से बीना की नजदीकियां इतनी बढ़ चुकी थीं कि वो पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का दबाव बना रही थी और दोनों ने कई बार एक दूजे की प्यास बुझाई थी.
वहीं इस मामले में आरोपी ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने जांच की और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इलाके में लक्ष्मणनगर इंडस्ट्रीज में स्थित सूरत ट्रांसफार्मर फैक्ट्ररी में वायर से गला घोंटकर बीना की हत्या कर दी थी. वहीं आगे बात करते हुए पुलिस ने बताया कि पति का दोस्त होने के कारण संजय अक्सर बीना के घर आता था और घर आते-आते दोनों में नजदीकियां बढ़ गई.
खेत में पत्नी से संबंध बनाते हुए भर दी मुँह में मिटटी, और काट लिया निजी अंग, उसके बाद जो हुआ जानकर खा जायेंगे चक्कर
एक दिन बिना नहा रही थी और तभी संजय आ गया और उस दौरान दोनों करीब आ गये और दोनों के बीच संबंध बनाए और दोनों फिर एक दूजे की प्यास बुझाने लगे. उसके बाद घटना वाले दिन बीना संजय को मिलने के लिए उसकी फैक्ट्री गई और वहां जिद करने लगी कि संजय उसकी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करे और इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने अपने ड्राइवर तारीक के साथ मिलकर बीना की हत्या कर दी. इस मामले में ड्राइवर की खोज अब भी चल रही है वहीं आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal