पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़, बाबा रामदेव ने कहा अब कपालभाति करेंगी विदेशी कंपनियां

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने आज कहा कि अब विदेशी कंपनियों को कपालभाति करना होगा। पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद आयुर्वेद पर आधारित हैं। हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है। पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रूपए है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति को गोमूत्र के नाम पर भड़काया गया है।पतंजलि

हमारे गोमूत्र वाले जो उत्पाद मिल रहे हैं उनमें गौमूत्र के उपयोग का उल्लेख किया गया है। बाबा रामदेव ने कहा कि हम गौशालाओं में गायों को रखकर और उनसे गौमूत्र को प्राप्त करते हैं और उसका उपयोग उत्पादों में होता है। योग गुरू बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि उनके उत्पादों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

मगर उनके उत्पाद गुणवत्तापरक हैं और पूर्णतः आयुर्वेद के आधार पर हैं। गौरतलब है कि बुधवार को ही पतंजली द्वारा हरिद्वार में पतंजलि रिसर्च सेंटर का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। मगर आज उन्होंने पत्रकारों को संबोधित कर अपने उत्पादों को लेकर फैलाए गए भ्रम पर चर्चा की और जानकारी दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com