पतंग उड़ाने से पहले ये जरूर जान ले ये खास खबर, हवा किस दिशा में चलेगी और कितनी तेज

पतंग उड़ाने से पहले ये जरूर जान ले ये खास खबर, हवा किस दिशा में चलेगी और कितनी तेज

राजस्थान में आज मकर संक्रांति के त्यौहार की धूमधाम से शुरुआत हुई। सुबह से ही संगीत की मधुर धुनों के बीच लोग घरों की छतों पर पतंगबाजी करते दिखे। वहीं, घरों और मंदिरों में दान-पुण्य का सिलसिला शुरू हुआ।पतंग उड़ाने से पहले ये जरूर जान ले ये खास खबर, हवा किस दिशा में चलेगी और कितनी तेजजयपुर शहर में आज अलसुबह से ही घरों की छतों पर लोग पतंग उड़ाने पूरी तैयारियों के साथ दिखे। हालांकि सुबह हवा नहीं चलने से बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।   मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा का रुख आज दक्षिण और पश्चिम में रहने की संंभावना ​है। साथ ही, मौसम भी साफ रहेगा और धूप तेज रहेगी। दोपहर 12 बजे करीब हवा की रफ्तार कम होने से पतंग उड़ाने वालों को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा।

ये समय रहेगा दान करने के लिए शुभ

महिलाएं आज के दिन 14 वस्तुएं दान करेंगी, इसमें तिल से बनी हुई चीजों का भी खास महत्व है। रविवार के दिन संक्रांति आने से दान का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि रविवार का दिन सूर्य का दिन माना गया है और संक्रांति पर भी सूर्य की आराधना की जाती है।

ज्योतिषियों के अनुसार, आज दोपहर 1:47 से शाम 5:50 बजे तक पुण्यकाल रहेगा और इसी अवधि के बीच में महापुण्यकाल भी रहेगा। महापुण्यकाल दोपहर 1:47 से 2:28 बजे तक रहेगा। वृष लग्न होने से भी इस बार मकर संक्रांति अत्यंत शुभ और मंगलकारी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com