पटना में शराब पीने से लेकर सोना चोरी और रिश्वत लेने आरोप में 21 सिपाही बर्खास्त

पटना: शराब और भ्रष्टाचार में संलिप्त 10 और 11 भगोड़े सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यह कार्रवाई की। बर्खास्त किए गए सिपाहियों में पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन का उपाध्यक्ष वेध निधि उर्फ लाली भी शामिल है। इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। कदमकुआं थाने में 14 जुलाई, 2018 को दर्ज धोखाधड़ी कर सोना की चोरी करने के आरोप में भी उस पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि आपरेशन क्लीनअप के तहत अलग-अलग मामलों में दोषी सिपाहियों को जनवरी की विभिन्न तिथियों से बर्खास्त कर दिया गया है।

शराब पीकर कर दी थी तीन राउंड फायरिंग 

सिपाही इंद्रजीत तिवारी ने शराब के नशे में तीन राउंड फायरिंग कर दी थी। इसके बाद उसका हथियार जब्त कर जांच के लिए भेजा गया था। सिपाही अखिलेश पाठक, बहादुर उरांव, अजय कुमार (कांस्टेबल नंबर 6114) और विशेष कुमार सिंह शराब पीने के आरोप में दोषी पाए गए थे। हालांकि, अखिलेश पाठक की मेडिकल जांच नहीं कराई गई थी। शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में अजय को कदमकुआं थाना और विशेष को गांधी मैदान थाने से जेल भेजा गया था।

सिपाही ने पुलिस लाइन से चुराई थी बुलेट बाइक 

बर्खास्त रविकांत तिवारी ने नवीन पुलिस केंद्र में खड़ी बुलेट बाइक चुरा ली थी। वेध निधि उर्फ लाली पर सोने की चोरी का आरोप था, वहीं श्रीराम मालाकार खगड़िया जिले में दहेज हत्या का नामजद अभियुक्त था। इसके अलावा अजय कुमार को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। सिपाही चालक श्रीकांत पांडेय सरकारी गाड़ी के मीटर रीडिंग में छेड़छाड़ कर ईंधन की राशि का गबन कर रहा था। 

  • -पांच सिपाही पकड़े गए थे शराब पीने के आरोप में 
  • -तीन जवानों पर लगा था रिश्वत लेने का आरोप
  • – दो सिपाहियों की गंभीर अपराध में संलिप्तता के मिले थे प्रमाण
  • -11 बिना बताए पांच वर्षों से थे ड्यूटी से गैरहाजिर

इनका नहीं मिला कुछ अता-पता

सिपाही नितेश कुमार, हरेंद्र प्रसाद, नितीश कुमार, भूषण कुमार, रानी कुमारी, अशोक कुमार, शशिभूषण तिवारी, नंद कुमार यादव, शंकर कुमार, अर्पनेश कुमार और रामानंद कुमार को बिहार पुलिस अब तक ढूंढ़ नहीं पाई। ये पटना जिला बल के जवान थे और पांच साल से अधिक समय से ड्यूटी पर नहीं आए। बताया जाता है कि इनके खाते में कई महीनों तक वेतन की राशि जमा की गई। समीक्षा के उपरांत भुगतान रोक दिया गया था। जिला पुलिस ने इन्हें हाजिर होने के लिए सेवा पुस्तिका में वर्णित पते पर नोटिस भी भेजा, मगर ये नहीं आए। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इनमें से अधिसंख्य को दूसरी सरकारी नौकरी मिल चुकी है। इनसे वेतन भुगतान की रकम भी वसूली जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com