मोकामा रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। देखते ही देखते आवागमन ठप पर गया। इस कारण मोकामा बाजार में जाम लग गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
मोकामा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सोमवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने रेलवे के हाईटगेज को टक्कर मार दी। इससे हाईटगेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण रेलवे परिचालन बाधित हो गया। घटना पटना जिले के दानापुर मंडल के अंतर्गत मोकामा रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर सोमवार सुबह साढ़े पांच हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मोकामा बाजार जाम लग गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और स्टेशन प्रबंधक अशोक मोलदियार रेलवे कर्मिचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
आरोपी चालक को हिरासत में
इधर, घटना के बाद रेलवे के सुरक्षाकर्मियों ने फौरन आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रक को भी जब्त कर लिया। स्टेशन प्रबंधक अशोक मोलदियार तेज रफ्तार ट्रक ने हाईटगेज को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इससे आवागमन ठप पर गया था। हालांकि, रेलवे कर्मियों की तत्परता से तीन घंटे के अंदर हाईटगेज को दुरुस्त कर लिया गया। इससे परिचालन सामान्य हो सका।
लोगों को काफी परेशानियों हुई
वहीं लोगों का कहना है कि 50 दिन में हाईटगेज को टक्कर मारने की यह दूसरी घटना है। रेलवे के अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाजार मार्ग पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। रेलवे आरोपी चालक पर कड़ी कार्रवाई करे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal