स्मार्टफोन की डिस्प्ले अक्सर गिरने पर टूट जाती है। इसे लेकर फोन कंपनियां भी सतर्क हैं। कंपनियां डिस्प्ले प्रोटेक्शन पर खास ध्यान भी दे रही हैं। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए मशहूर Corning ने स्मार्टफोन के लिए नई Gorilla Glass Ceramic प्रोटेक्शन लेयर पेश की है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि 1 मीटर की हाइट से फोन गिरने पर डिस्प्ले नहीं टूटेगी।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन कंपनी Corning ने स्मार्टफोन के लिए नई Gorilla Glass Ceramic प्रोटेक्शन लेयर का एलान किया है। इसके नाम से पता चलता है कि इस डिस्प्ले में मजबूती के लिए सेरेमिक का इस्तेमाल किया गया है। हाल ही में कंपनी ने Gorilla Armor 2 को पेश किया था, जो कि सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में दिया गया था। इसमें भी सेरेमिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। अब मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन भी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक लेयर मिलेगा।
कोर्निंग ग्लास सेरेमिक प्रोटेक्शन
नए सेरेमिक ग्लास लेयर को लेकर दावा किया जा रहा है कि एलुमिनोसिलिकेट ग्लास की तुलना में इसकी ड्रॉप परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। कंपनी का दावा है कि यह सेरेमिक ग्लास एक मीटर की ऊंचाई से रफ सरफेस (180- ग्रिट स्टेंडपेपर) पर दस बार गिराने पर भी इसे कुछ नहीं होता है। वहीं, दूसरी डिस्प्ले पहली बार में ही टूट गई।
हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि ये टेस्ट कंपनी के इंटरनल लैब में किए गए हैं। बात करें Gorilla Armor 2 की तो इसे लेकर कंपनी ने दावे किए हैं कि कॉनक्रीट सरफेस में 2.2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होता है। Corning Gorilla Glass Ceramic प्रोटेक्शन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मोटोरोला के फोन में मिलेगी मजबूत डिस्प्ले
Motorola ने कन्फर्म किया है कि नए Corning Gorilla Glass Ceramic प्रोटेक्शन के साथ वह पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। यह फोन कुछ ही महीने में पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं किए हैं। मोटोरोल ने पिछले साल Corning के साथ अपने डिवाइसेस में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लेयर के लिए पार्टरशिप की थी।
एपल के लिए बना चुका Ceramic Shield
एंड्रॉयड फोन्स के लिए गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक लॉन्च करने से पहले Corning एपल डिवाइसेस के लिए Ceramic Shield लॉन्च कर चुका है। 2020 में iPhone 12 को Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप में इसे इस्तेमाल किया है। इसमें मजबूती के लिए ग्लास में सेरेमिक नैनोक्रिस्टल और हाई-टेंप्रेचर क्रिस्टलाइजेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है।