युवक ने फेसबुक पर महिला की प्रोफाइल फोटो देखी तो वह उससे प्रभावित हो गया और दोनों के बीच घंटों चैटिंग होने लगी। इस बीच, एक दिन दोनों की मुलाकात हुई तो युवक भौंचक्का रह गया। दरअसल, जिससे वह चैटिंग कर रहा था वह 55 साल की महिला निकली। इसके बाद जब उसने महिला से दूरी बनानी शुरू की तो वह दोस्ती बनाए रखने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगी।
युवक के मुताबिक डेढ़ साल पहले उसकी फेसबुक पर मानसा की एक महिला से दोस्ती हुई। युवक महिला की प्रोफाइल पिक्चर देखकर उससे प्रभावित था। युवक और महिला के बीच धीरे-धीरे चैटिंग शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया और फिर उनके बीच लंबी-लंबी बातचीत होने लगी।
इस बीच, दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की योजना बनाई। युवक ने जबकि अपनी फेसबुक फ्रेंड को देखा तो वह भौंचक्का रह गया। दरअसल, वह जिससे इतने दिनों से बात कर रहा था वह 55 साल की महिला थी। इसके बाद युवक ने महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी। लेकिन, महिला इसके लिए राजी नहीं थी। संबंध खत्म करने के लिए युवक ने महिला को 25 हजार रुपये भी दिए। इसके बाद युवक ने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया।
कुछ दिन बाद महिला को युवक का नया नंबर मिला तो वह फिर से युवक से बातचीत करने लगी। महिला ने कहा कि वह दोनों दोस्त नहीं रह सकते तो कोई बात नहीं, मां-बेटे की तरह तो रह सकते है। युवक के मुताबिक जब उसने महिला से दोस्ती रखने से इन्कार किया तो वह उसे धमकी देने लगी। कहा कि वह उसे दुष्कर्म के मामले फंसा देगी।
गत दिवस महिला अचानक युवक के घर पर आई और उसकी पत्नी व बच्चों को धमकाने लगी। युवक जब घर पहुंचा तो महिला को घर पर देखकर परेशान हो गया। वह साथ रहने और पत्नी को बाहर निकालने की बात कह रही थी। उसने कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह आत्मदाह कर देगी। किसी तरह युवक ने मामले की शिकायत ममदोट थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।
ममदोट थाने के प्रभारी रक्षपाल सिंह ने बताया कि युवक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला द्वारा उक्त घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है, मामले की जांच जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal