पंजाब सरकार के बड़े अधिकारी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब राज्य जल संसाधन के पूर्व इंजीनियर कैलाश कुमार सिंगला के खिलाफ ईडी, जालंधर जोनल ऑफिस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति से संबंधित जांच में PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत 17/02/2025 को 3.61 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति को अस्थाई रूप से जब्त किया गया है।सिंगला और उनके सहयोगी, अधीक्षक अभियंता सुरेश गोयल को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, जिन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। गोयल को तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन सिंचाई विभाग ने सिंगला को आरोप-पत्र भी जारी नहीं किया।
क्या है मामला
बता दें कि मार्च 2017 में, पंजाब में हाइडल डिजाइन के निदेशक रहे सिंगला पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में मामला दर्ज किया गया था, जब उनके आवास से 1.25 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। जब्त की गई रकम में 10 लाख रुपए के नए 2,000 रुपए के नोट भी शामिल थे। सिंगला को निलंबित कर दिया गया था और 28 अप्रैल, 2017 को बाहर आने से पहले वे 3 महीने से अधिक समय तक जेल में रहे थे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
