पंजाब सरकार के आदेशों पर आज से शुरू होने जा रहा ये काम

पंजाब सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार 13 सितम्बर से अजनाला, रमदास, लोपोके व बाबा बकाला साहिब में बाढ़ प्रभावित फसलों की गिरदावरी का काम शुरू किया जा रहा है। सरकार की तरफ से जारी पत्र के अनुसार जिन लोगों की 26 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक फसल खराब हुई है, उनको 10 हजार रुपय, जबकि 76 से 100 प्रतिशत फसल खराब होने वाले किसानों को 20 हजार रुपय प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। जिला माल अफसर नवकीरत सिंह रंधावा ने बताया कि 196 गांवों में 67 हजार एकड़ फसल खराब हुई है, गिरदावरी के लिए सभी पटवार सर्किलों के पटवारियों, नायब तहसीलदारों व तहसीलदारों की ड्यूटी लगा दी गई है और इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मकानों की जांच करेगा तकनीकी माहिर व पशुओं की जांच पशुपालन विभाग
पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशानुसार जिन बाढ़ पीड़ित लोगों के मकान ढह चुके हैं, उसकी जांच पी.डब्ल्यू.डी. व अन्य तकनीकी माहिरों की तरफ से करवाई जाएंगी, जबकि जिन लोगों के पशु बाढ़ में मारे जा चुके हैं या फिर बह गए हैं, उनकी जांच पशुपालन विभाग की तरफ से करवाई जाएगी।

बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ
भारत–पाकिस्तान सीमा से लगते पंजाब के अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित गांव मोतला, नेपाल, शाहपुर, नंगल और भिंडीसैदा का आज केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजे सेठ ने दौरा किया। इस दौरान अमृतसर भाजपा रूरल के जिला प्रधान अमपाल सिंह बोनी अजनाला मौजूद रहे। राजासांसी हलके के इन गांवों में मंत्री सेठ ने बोट में बैठकर हालात का जायजा लिया और सीधे किसानों व ग्रामीणों से उनकी मुश्किलें सुनीं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी का नारा है पंजाब में खुशहाली लाना। राहत व पुनर्वास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं हैं, संजे सेठ ने बाढ़ ग्रस्त गांव में लगातार डटे सेना व बी.एस.एफ. के जवानों को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से भारतीय सेना को सैल्यूट है। जिस दिन से बाढ़ आई है, सेना के जवान दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com