पंजाब: विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य की अमरिंदर सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य की अमरिंदर सरकार ने बड़ा एलान किया है. अमरिंदर सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 50 पैसे से एक रुपए प्रति यूनिट तक की कटौती करने की घोषणा की है. यह जानकारी पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (पीएसईआरसी) ने दी है.

घरेलू उपभोक्ताओं के 682 करोड़ रुपए बचेंगे

पीएसईआरसी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं के 682 करोड़ रुपए बचेंगे. पीएसईआरसी ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण समाज के कमजोर वर्ग को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए 1 से 100 यूनिट बिजली खपत पर प्रति यूनिट एक रुपये और 100 से 300 यूनिट बिजली खपत पर पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है.’’

नए दरें एक जून से 31 मार्च 2022 तक लागू होंगी

पीएसईआरसी ने कहा, ‘‘दो से सात किलोवॉट बिजली की खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 से 100 यूनिट बिजली खपत पर 75 पैसे प्रति यूनिट और 101 से 300 यूनिट बिजली की खपत पर 50 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है. नए दरें एक जून से 31 मार्च 2022 तक लागू होंगी.’

इसके अलावा छोटे और मध्यम औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए दरों में दो प्रतिशत से कम की वृद्धि की गई है. साथ ही इंडस्ट्री के लिए स्पेशल नाइट टैरिफ जारी रहेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com