पंजाब में सफर होगा आसान, जल्द शुरू होने जा रहा नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर

पंजाब वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई, दरअसल, जल्द ही ग्रीनफील्ड कॉरिडोर (Greenfield Corridor) खुलने जा रहा है। इससे पंजाब के लोगौं को काफी लाभ मिलेगा। पंजाब में लंबे समय से प्रतीक्षित मोहाली-कुराली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर अब अगले महीने यानी कि दिसंबर से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन के अनुसार यह नया रूट चंडीगढ़ और मोहाली के बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह सड़क 1 दिसंबर से आम जनता के लिए पूरी तरह खोलने की तैयारी में है, जिसके लिए अंतिम चरण के ट्रायल रन 29 और 30 नवंबर को किए जाएंगे। ग्रीनफील्ड कॉरिडोर की लंबाई करीब 31 किमी है। यह सड़क मोहाली के आईटी चौराहे से शुरू होकर कुराली तक पहुंचेगी और आगे चलकर सिसवां-बद्दी मार्ग से जुड़ जाएगी। इसके शुरू होने से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाले वाहनों को एक वैकल्पिक और तेज मार्ग उपलब्ध होगा। हरियाणा और दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

1,400 करोड़ की लागत वाला प्रोजेक्ट
यह परियोजना केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत लगभग 1,400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि कुराली क्षेत्र में हाई‐टेंशन लाइनों के कारण रुका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सड़क पर मार्किंग और कुछ फिनिशिंग टच अभी बाकी हैं, जो कुछ दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे। ट्रैफिक विशेषज्ञों के अनुसार इस सड़क के खुलने से मोहाली, न्यू चंडीगढ़ और बद्दी के औद्योगिक इलाकों के बीच सफर तेज़ और सुगम हो जाएगा। इंजीनियरों के मुताबिक सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता दी गई है। सड़क के दोनों ओर सरविस लेन, आधुनिक लाइटिंग और साफ़ साइन बोर्ड लगाए गए हैं।

नए कॉरिडोर से इन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा
हवाई अड्डे तक पहुंचना आसान हो जाएगा। खरड़, न्यू सनी एनक्लेव, खानपुर, कुराली और मोहाली के आस‐पास रहने वाले हजारों लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी।
हिमाचल और जम्मू–कश्मीर से आने वाले ड्राइवर मोहाली–चंडीगढ़ की भीड़ में फंसे बिना एयरपोर्ट चौकी से सीधे दिल्ली की ओर निकल सकेंगे।
जम्मू कश्मीर-हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, पालमपुर, बिलासपुर, हमीपुर या बद्दी की ओर जाने वाले यात्रियों को चंडीगढ़-मोहाली जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दिल्ली से आने–जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली से आने वाले वाहन अब शहर में घुसे बिना सीधे लुधियाना और जालंधर की ओर बढ़ सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com