पंजाब में आज लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुनगरी अमृतसर में लोहड़ी पर पतंग प्रतियोगिताएं हो रही है। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग पतंग उड़ा रहे हैं।
रबी की फसल की बुआई से फ्री होकर लोग लोहड़ी मनाते हैं। पंजाब में इस त्योहार पर दुल्ला भट्टी को याद किया जाता है। सुंदर मुंदरिए होए.. दुल्ला भट्टी वाला.. गीत गाकर लोहड़ी कार्यक्रम को और भी गर्मजोशी से मनाया जा रहा है। अमृतसर में इस दिन युवा पतंगबाजी करते हैं। राज्य के अन्य जिलों में पतंगबाजी वसंत पंचमी को की जाती है। अमृतसर में लोहड़ी के अवसर पर पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
लोहड़ी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब व श्री दुर्ग्याणा मंदिर में दर्शन स्नान करने के लिए पहुंचे। इस दिन बड़े स्तर पर लोग दान पुण्य भी करते हैं और बच्चों की लम्बी आयु व तरक्की के लिए अरदास करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal