पंजाब में लोगों ने खगोलीय यंत्रों के सहारे देखा सूर्य ग्रहण, बंद रहे मंदिरों के कपाट

रविवार को आसमान में सूर्य ग्रहण के अदभुत नजारे दिखे। शहर में सुबह 10.20 बजे सूर्य ग्रहण शुरू हुआ। इसे देखने के लिए लोगों में खासी उत्सुकता रही। लोगों ने खगोलीय यंत्रों के सहारे सूर्य ग्रहण को देखा। इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन होने के कारण भी लोग घरों से बाहर नहीं निकले। लोगाें ने घरों की छतों से ही इस नजारे को पूरे एहतिहात के साथ देखा। ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट पूरी तरह से बंद रहे।

 

ग्रहण के दौरान यह न करें

-नींद से परहेज करें।

– गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें।

-नग्न आंखों से ग्रहण न देखें।

-सूर्यग्रहण की किरणों आंखों पर पड़ने से फट सकता है रेटिना

-फूल नहीं तोड़ें।

-कपड़ों की सिलाई करने से परहेज करें।

-सवा दस बजे के बाद शहर में दिखेगा सूर्यग्रहण

ग्रहण के दौरान तथा बाद यह करें

-सिमरन व ध्यान लगाएं।

-ग्रहण के उपरांत स्नान तथा दान अवश्य करें।

– सूर्य उपासना और पूजन को दें समय और महत्व।

-ओम सूर्य देवाय नम: का जाप करें।

-मच्छरदानी के अलावा कपास, कंबल, वस्त्र का दान जरूर करें।

मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण मेष, सिंह, मीन राशि के जातकों के लिए विशेष फलदाई एवं शुभ रहेगा। जबकि बाकी राशियों पर ग्रहण का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। सूर्य के मिथुन राशि में होने के चलते इस राशि के जातकों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com