पंजाब के फिरोजपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। फिरोजपुर-जीरा रोड स्थित गांव डूमनी वाला के नजदीक अमृतसर से आ रही कार और एक निजी बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में मारी गई महिला की पहचान अमृतसर रेलवे गुड्स की सीनियर बुकिंग क्लर्क कमलाक्षी के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि कमलाक्षी अमृतसर से फिरोजपुर रेलवे विभाग में किसी कामकाज के लिए आ रही थी। जैसे ही फिरोजपुर के गांव डूमनी वाला के पास पहुंची कि एक निजी बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद बस 100 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे लगे सफेदे के पेड़ में जा टकराई। बस में सवार कुछ लोग भी जख्मी हुए हैं।
उधर , सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, अमृतसर रेलवे विभाग के मुलाजिमों का कहना है कि कमलाक्षी की शिनाख्त के लिए फिरोजपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा की कमलाक्षी अमृतसर से कार में सवार होकर फिरोजपुर रेल डिवीजन कार्यालय में किसी कामकाज के लिए आ रही थी। रास्ते में इसका एक्सीडेंट हो गया। वहीं मारे गए दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal