लुधियाना: भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 22 नवंबर को भी देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये और डीजल का भाव 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई की बात करें तो, यहाँ पेट्रोल 101.40 प्रति लीटर और डीजल 91.43 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

पंजाब में 22 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 95.30 रुपये प्रति लीटर ही है। डीजल की कीमत 86.53 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल का भाव 94.23 रुपये प्रति लीटर है। पहले के मुकाबले तेल के मूल्यों में कुछ मात्रा में गिरावट देखने को मिली है, जिससे थोड़ी राहत लोगों को मिली है। वाहन चालकों के मुताबिक निरंतर कीमतें बढ़ने से उनकी जेब पर गहरा प्रभाव पड़ रहा था। अब कई दिन से कीमतें नहीं बढ़ रही हैं।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम: पेट्रोल-डीजल का मूल्य अब आप SMS के द्वारा भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal