पंजाब में पटियाला के शूतराना इलाके में बारिश के बाद घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात शूतराना के मटौली गांव की है। बारिश के कारण घर की छत गिर गयी, उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मुख्तियार सिंह (40), उनके बेटे वंशदीप सिंह (14) और बेटियों सिमरनजीत कौर (13) और कमलदीप कौर (10) की मलबे में दबने से मौत हो गई। मुख्तियार की पत्नी सुरिंदर कौर को चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत गिरने से मां बेटे की मौत
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में इस तरह का मामला सामने आया था। यहां सीतापुर जिले की तालगांव कोतवाली इलाके में सोमवार की सुबह घर की छत भरभराकर ढह गई। इसके नीचे दब कर मां-बेटे की मौत हो गई। छत गिरने की आवाज सुनकर घर के लोग मौके पर आए। पड़ोसियों की मदद से मलबे में दबे मां बेटे को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना अविचल प्रताप सिंह तहसीलदार बिसवां व तालगांव कोतवाली पुलिस को दी गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal