फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया। हालांकि इस दौरान काम कर रहे कुछ मजदूरों की जान बड़ी मुश्किल से बचाई जा सकी। इसके बाद रेलवे विभाग से संबंधित अधिकारियों पर सवाल खड़े किए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढे 5 बजे गेहूं के बैग लोड किए जा रहे थे। इस दौरान अचानक माल गाड़ी का एक डिब्बा पलट गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के जिस डिब्बे के साथ यह हादसा हुआ उस अंदर करीब 6 से 7 मजदूर थे, जो दूसरे मजदूरों द्वारा लाई जा रही गेहूं को लोड कर रहे थे।
इस दौरान अचानक मालगाड़ी का डिब्बा पलट गया और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद दूसरे मजदूरों ने माल गाड़ी के डिब्बे अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।
इस कारण उनकी जान बच सकी और कोई बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। इस हादसे में किसी मजदूर के घायल होने की सूचना नहीं हुई है। इस घटना में रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस कारण संबंधित अधिकारियों पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal