पुलिस जांच में पकड़े गए पाकिस्तानी युवक की पहचान जबर पुत्र खादिर निवासी झेलम पंजाब पाकिस्तान के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा नंबर 32 यू/एस इंडियन पासपोर्ट एंड फॉरनर एक्ट तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत-पाकिस्तान सीमा को क्रॉस कर पठानकोट बॉर्डर में दाखिल हुए एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने काबू कर लिया। घटना देर रात की है। बीएसएफ ने उक्त घुसपैठिए को पठानकोट के थाना नरोट जैमल सिंह पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस जांच में पकड़े गए पाकिस्तानी युवक की पहचान जबर पुत्र खादिर निवासी झेलम पंजाब पाकिस्तान के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा नंबर 32 यू/एस इंडियन पासपोर्ट एंड फॉरनर एक्ट तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस शख्स से किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal