पंजाब में चार तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले

जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें तहसीलदार कुलदीप सिंह ढिल्लों को एसएएस नगर से रूपनगर, तहसीलदार अर्जुन सिंह ग्रेवाल रूपनगर से एसएएस नगर, नायब तहसीलदार राकेश अग्रवाल को बनूड़ से गमाडा (एसएएस नगर) और नायब तहसीलदार अंकुश कुमार नायब गमाडा (एसएएस नगर) से बनूड़ तैनात किया गया है।

पंजाब सरकार द्वारा प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को चार तहसीलदारों और उपतहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। 

जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें तहसीलदार कुलदीप सिंह ढिल्लों को एसएएस नगर से रूपनगर, तहसीलदार अर्जुन सिंह ग्रेवाल रूपनगर से एसएएस नगर, नायब तहसीलदार राकेश अग्रवाल को बनूड़ से गमाडा (एसएएस नगर) और नायब तहसीलदार अंकुश कुमार नायब गमाडा (एसएएस नगर) से बनूड़ तैनात किया गया है।

तीन आईपीएस सहित 26 पुलिस अधिकारियों के हुए थे ट्रांसफर 
जनवरी के आखिरी दिन गृह विभाग ने तीन आईपीएस सहित 26 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे। 1998 बैच के आईपीएस नीलाभ किशोर को एसटीएफ की कमान सौंपी गई है। एडीजीपी नीलाभ किशोर को यह नई पोस्टिंग खाली पड़े पद पर पदोन्नति के अनुसार दी गई है।

आईपीएस शिवे कुमार वर्मा को एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी, आईपीएस जसकरण सिंह को रोपड़ रेंज के एडीजीपी के साथ एसएएस नगर के इंटेलिजेंस-2 के एडीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये तीनों अधिकारी बीते रोज ही प्रोमोट किए गए थे। तीन आईपीएस के अलावा पीपीएस नरेश कुमार को जालंधर पीएपी का एआईजी और 75वीं पीएपी बटालियन का कमांडेंट लगाया गया है।
सतवीर सिंह को डीसीपी अमृतसर हेडक्वर्टर, भूपिंदर सिंह को लुधियाना सीआईडी का जोनल एआईजी के साथ लुधियाना आईआरबी की तीसरी टुकड़ी का कमांडेंट, भूपिंदर सिंह को बठिंडा एसटीएफ का एआईजी लगाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com