पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस विंग ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट इंद्रजीत सिंह को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक संदिग्ध हालात में कैमिकल और अन्य सामान लेकर घूम रहा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इंजीनियरिंग पास इंद्रजीत सिंह को आईएसआई ने ट्रेनिंग दी थी. वो आईईडी बनाने में माहिर है.
पुलिस के मुताबिक इंद्रजीत सिंह उच्च शिक्षित युवक है, जिसे आईएसआई द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया और उसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आई.ई.डी) बनाने में महारत हासिल है. पुलिस का दावा है कि वो पंजाब में विस्फोट करना चाहता था, जिसे पुलिस टीम ने विफल कर दिया.
बुधवार को पकड़ा गया आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है. वो एमबीए होने के साथ-साथ इंजीनियरिंग डिग्री धारक है. आरोपी ने विस्फोटक तैयार करने के लिए अपनी कार में रसायन और एडवांस्ड इलैक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल वगैरह छुपाकर रखे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह अपने आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था. जिन्होंने उसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वस्तुओं से घातक विस्फोटक तैयार करने की ट्रेनिंग दी और पंजाब में विस्फोट करने को कहा था.
आईएसआई ने उसे फेसबुक के जरिए संपर्क किया. फिर उसे विस्फोटक बनाने के तरीके बताए. इंद्रजीत सिंह ने इस काम के लिए जरूरी सामान ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए हासिल किया. पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से डिजिटल रिमोट कंट्रोल (मल्टी फंक्शनल टाइप), लाइट रिमोट कंट्रोल (02) और रसायनों सहित कई तरह का अन्य सामान बरामद हुआ.
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि स्थानीय स्तर पर उसके साथ कौन-कौन लोग इस काम में शामिल है. उसकी मंशा क्या थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal