पंजाब चुनाव: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ AAP ने केस कराया दर्ज, लगाया ये आरोप 

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शनिवार को पार्टी ने पोल पैनल और पुलिस के सामने मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ झूठी जानकारी फैलाने के मामले में शिकायत दर्ज कराया है।

आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट ने कहा, ‘सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक न्यूज स्टोरी शेयर थी जिसमें दावा किया गया था कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद 10 साल पुरानी गाड़ियों को सड़क पर अनुमति नहीं दी जाएगी। यह एक गलत सूचना है और इसके जरिए आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों के बीच गलतफहमी फैलाई जा रही है।
 
आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान में कहा गया है कि उसने चुनाव आयोग से अपील की है कि सिरसा को यह निर्देश दिया जाए कि वो अपने ट्विटर हैंडल से यह सामग्री हटा दें। इसमें आगे कहा गया है कि पार्टी ने उनके खिलाफ पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज करवाई है क्योंकि ऐसी गलत सूचनाओं के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com