चंडीगढ़: पंजाब में नए मंत्रीमंडल में सम्मिलित होने वाले चेहरों के नाम पर मुहर लग गई है। राहुल गांधी एवं केंद्रीय आलाकमान के साथ हुई लंबी मीटिंगों के पश्चात् पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने मंत्रीमंडल के चेहरों पर मुहर लगा दी है। आज (रविवार) शाम 4:30 बजे कैबिनेट के नये चेहरे पंजाब गवर्नर हाउस में शपथ लेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, डिप्टी सीएम, ओपी सोनी, डिप्टी सीएम का नाम तो पहले से तय हो चुका था।

मंत्रीमंडल में सम्मिलित होंगे ये नाम:-
1- ब्रह्म मोहिंद्रा
2- भारत भूषण
3- मनप्रीत बादल
4- तृप्त राजिंदर बाजवा
5- कुलजीत नागरा
6- परगट सिंह
7- सुखबिंदर सरकारिया
8- विजय इंदर सिंघला
9- राजकुमार वेरका
10- राणा गुरजीत सिंह
11- संगत गिलजियांन
12- राकेश पांडेय
13। राजा वड़िंग
14- रजिया सुल्ताना
15- गुरकीरत कोटली
बता दे कि मनप्रीत बादल ने चन्नी के नाम पर कांग्रेस आलाकमान को राजी करने में अहम किरदार निभाया था। विजयेंद्र सिंगला के शिक्षा मंत्री रहने के चलते ही पंजाब विद्यालयों में नंबर वन आया था। वहीं रजिया सुल्ताना सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं। अरुणा चौधरी को भी हटाने की तैयारी थी, लेकिन मुख्यमंत्री चन्नी के साथ रिश्तेदारी कि वजह से उन्हें मंत्री पद प्राप्त हो गया। भारत भूषण आशु कैप्टन के ज्यादा नजदीक नहीं थे, बल्कि राहुल गांधी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। तृप्त राजिंदर बाजवा तथा सुख कैप्टन के विरुद्ध बगावत करने वाले ग्रुप में थे, इसलिए उन्हें भी मंत्री पद वापस प्राप्त हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal