पंजाब कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में सीएम आवास पर होगी। बैठक में प्रभावित लोगों को राहत व मुआवजा देने के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा।
साथ ही सरकार नया कानून लाने की भी तैयारी कर रही है। इसी तरह बाढ़ से 1.99 लाख हेक्टेयर फसल प्रभावित है, जिसकी गिरदावरी का काम चल रहा है। सरकार प्रभावित किसानों के लिए भी और राहत का एलान कर सकती है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया था। विधानसभा सत्र को भी बैठक को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही सरकार राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के नियमों में केंद्र से कुछ छूट न मिलने के बाद अब अपने हिस्से के फंड में से कुछ छूट का एलान कर सकती है। इससे पहले सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की स्वीकृति दे दी है।
बाढ़ से भारी नुकसान, अब पुनर्वास को लेकर विधानसभा में होगी चर्चा
प्रदेश में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। 2555 गांवों में 3.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब लोगों को पुनर्वास करने के लिए विधानसभा में 26 सितंबर को चर्चा करवाने की तैयारी की जा रही है। 27 और 28 सितंबर को छुट्टी होगी और 29 को फिर से बाढ़ को लेकर दोबारा चर्चा हो सकती है। साथ ही इसी दिन बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नियमों में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। साथ ही बिल भी लाया जा सकता है। विधानसभा सचिव ने विधानसभा सत्र को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है।