पंजाब के लड़के-लड़कियों के लिए खुशखबरी, सीएम मान ने दिया बड़ा तोहफा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए 271 नए युवाओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए नियुक्ति पत्र बांटे और उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब तक राज्य के 55,201 युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरी सिर्फ़ एक सपना हुआ करती थी, लेकिन अब पढ़ाई के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है और इसमें किसी तरह की सिफ़ारिश या रिश्वत की ज़रूरत नहीं पड़ती।

मुख्यमंत्री ने नए नियुक्त युवाओं से ईमानदारी और मेहनत से काम करने की अपील की और कहा कि “दिमाग को जितना रगड़ोगे, उतना ही तेज़ होगा।” पहले सरकारी स्कूल दलिया खाने वाली इमारतों के रूप में जाने जाते थे और मिड-डे-मील में सिर्फ़ दलिया ही दिया जाता था। पिछली सरकारों ने बच्चों के भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचा, लेकिन अब हर युवा को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com