पंजाब के निजी अस्पतालों में COVID-19 संक्रमित मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने पर सरकार हुई सख्त

कोरोना मरीजाें के इलाज में प्राइवेट अस्‍पतालों (Private hospitals) के रवैये पर पंजाब सरकार सख्‍त हो गई है। पंजाब सरकार ने कहा है कि कोराेना वायरस COVID-19 संक्रमित मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने वाले प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अस्‍पतालों के लाइसेंस रद किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री की की दो टूक चेतावनी, बाज नहीं आए तो होगी कड़ी कार्रवाई

राज्‍य में प्राइवेट अस्‍पतालों (Private hospitals) द्वारा काेरोना मरीजों से अधिक पैसे वसूलने की रिपोर्टें में मिल रही है। इस पर सख्त नोटिस लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने दो टूक चेतावनी दी है कि ऐसा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस रद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो अस्पताल इस महामारी के कारण बने हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार मरीजों और निजी अस्पतालों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कोविड-19 के इलाज के लिए खर्च तय करेगी। इसके लिए सोमवार को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ऐसे गंभीर हालात में किसी भी कीमत पर प्राइवेट अस्पतालों को मरीजों के शोषण की अनुमति नहीं देगी। यह विपदा की घड़ी है, जब हर कोई बचाव के लिए लड़ रहा है और ऐसे नाजुक समय में कुछ प्राइवेट अस्पताल मजबूर और बेबस मरीजों से अंधाधुंध पैसे वसूल रहे हैं।’

वापस ली जाएंगी सुविधाएं, जमीन भी ले सकती है सरकार

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धू ने चेतावनी दी कि ऐसे सभी अस्पतालों के लाइसेंस रद करने के अलावा उनकी सभी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी। सरकार के पास इन अस्पतालों को मुहैया करवाई गई जमीन को बहुत रियायती दरों पर वापस लेने का भी अधिकार है।

अस्पतालों को नहीं होने देंगे नुकसान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोमवार को बुलाई गई बैठक में सभी पक्षों को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि प्राइवेट अस्पतालों को कोई वित्तीय नुकसान हो, लेकिन हम किसी भी कीमत पर लूट मचाने की भी आज्ञा नहीं देंगे और वह भी ऐसे संकट के काल में।

फीस डिसप्ले करना अनिवार्य

मंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए विशेष फीस तय करने के बाद इसका लोगों में प्रचार किया जाएगा। इसको डिसप्ले करना प्राइवेट अस्पतालों के लिए अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निश्चित रूप से कोविड के एक मरीज के इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं होने चाहिए।

सिर्फ अच्छी निगरानी और बेहतर डाइट की जरूरत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धू ने कहा कि कोविड-19 के बहुत से मरीजों को किसी विशेष इलाज या किसी विशेष दखल की जरूरत नहीं होती। उनको निगरानी में रखने के अलावा सिर्फ अच्छा खाना और दवाओं की ही जरूरत होती है। इसलिए अस्पतालों को उतने पैसे वसूल करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए, जितने वह इस समय वसूल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com