पंजाब के तरनतारन के खेमकरन सेक्टर की बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) के रतोके गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने से सनसनी फैल गई. बीओपी रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन घुसने का भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए फायरिंग की है. 
इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद
रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने के बाद सेना और पुलिस अलर्ट पर आ गई है. पूरे इलाके में बिजली गुल कर ब्लैक आउट कर दिया गया है, ताकि पाकिस्तान की ओर से कोई भी नापाक हरकत को अंजाम न दिया जा सके. एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. ड्रोन के गिराए जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
कई बार भारतीय सीमा में दिखा है पाकिस्तानी ड्रोन
उल्लेखनीय है कि भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने का है यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले राजस्थान में भी पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने की जानकारी मिली थी. हालांकि भारतीय सेना ने उसे मार गिराया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal