पंजाब: अगले पांच दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे आप के बाकी उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी इस बार पंजाब में सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी अपने आठ उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। इनमें पंजाब सरकार के पांच मंत्री भी चुनाव में खड़े हैं। जल्द ही बाकी पांच उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी अगले पांच दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए बाकी पांच उम्मीदवारों की भी घोषणा कर देगी। सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी। इससे पहले आम आदमी पार्टी जालंधर और संगरूर समेत आठ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

पार्टी ने संगरूर से खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बठिंडा से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, अमृतसर से एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और खडूर साहिब से परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर को टिकट दिया है। वहीं, हाल ही में आप में शामिल हुए बस्सी पठाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में अनुशासन न होने का आरोप लगाते हुए आप का दामन थामा था।

सबसे चौंकाने वाला फैसला फरीदकोट सीट पर हुआ था। यहां से मुख्यमंत्री भगवंत मान के सबसे करीबी व पंजाबी फिल्मों के अभिनेता कर्मजीत सिंह अनमोल पर दांव खेला है। कर्मजीत ‘कैरी ऑन जट्टा’ और ‘निक्का जैलदार’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। जालंधर में पार्टी वर्तमान सांसद सुशील रिंकू पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com