नेता का बेटा अपने पिता से बोला, “पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो…

1. नेता का बेटा अपने पिता से बोला, “पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो।”

नेता : बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं.
चलो सबसे पहले मैं तुम्हें पहला और सबसे अहम नियम समझाता हूँ.
यह कहकर नेता जी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़ा हो गया.

नेता जी : छत से नीचे कूद जाओ.
बेटा : पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे.

नेता जी : बेझिझक कूद जा, मैं हूँ ना, पकड़ लूँगा.
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया, पर नेताजी नीचे से हट गए.

बेटा धड़ाम से औंधे मुंह गिरा और कराहते हुए बोला,
“आपने तो कहा था मुझे पकड़ोगे, फिर हट क्यों गए?”

नेता जी : ये है पहला सबक,
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो.”

 

 

2. एक रिपोर्टर को एक बहुत बड़े नेता का इंटरव्यू लेने का मौका मिला.
रिपोर्टर ने उनसे पूछा, “सर आपकी सफलता का राज क्या है?” 
.
उसने कहा, “सिर्फ दो शब्द.” 
रिपोर्टर : और सर वे कौन से हैं?
.
नेता : सही निर्णय.
रिपोर्टर : पर आप सही निर्णय कैसे लेते हो?
.
नेता : सिर्फ एक शब्द.
रिपोर्टर : सर वो कौन सा? 
.
नेता : अनुभव.
रिपोर्टर : और आप अनुभव कैसे प्राप्त करते हैं.
.
नेता : सिर्फ दो शब्द.
रिपोर्टर : और वे कौन से?
.
नेता मुस्कुराते हुए बोला, “गलत निर्णय”.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com