तस्वीरें खूब वायरल हुईं। उसेन की गर्लफ्रेंड को नाराजगी हुई। लंदन ओलंपिक में कुल डेढ़ लाख कॉन्डम्स का इस्तेमाल हुआ था। रिओ ओलंपिक में ये संख्या बढ़कर साढ़े चार लाख हो गई। डेटिंग ऐप टिंडर के ऑफिशियल डाटा के मुताबिक टिंडर का इस्तेमाल डेढ़ गुना बढ़ गया था।
जब हजारों जवान पुरुष और औरतें एक साथ, एक ही जगह में रहते हैं, तो शायद सेक्स होना सबसे नॉर्मल बात है। ये युवा जोश और एक्साइटमेंट से भरे हुए होते हैं। इनके पास शराब होती है। ये घर से दूर होते हैं। ये पार्टी करते हैं। जोश से भर उठते हैं।एथलीट जो कुछ करते हैं, अति में करते हैं। ट्रेनिंग के समय ऐसे होते हैं, कि किसी भी और चीज पर ध्यान नहीं देते। शराब पीते हैं तो 20 ड्रिंक्स पी जाते हैं। यही चीज सेक्स पर भी लागू होती है
टाइगर वुड्स याद होंगे। दुनिया का सबसे बड़ा गोल्फर। एक सेक्स स्कैंडल के चलते इनके करियर ऐसा डूबा कि ख़त्म ही हो गया। वजह, थी सेक्स. पत्नी के साथ चीटिंग की खबर बाहर आई, तो एक एक करके सभी स्कैंडल खुलते गए। एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस से लेकर पड़ोस की लड़कियों तक, सबके साथ सेक्स किया था
हमारे इंडिया में खिलाड़ी सेक्स जैसी चीज से दूर ही रहते हैं। और कभी कभी मन करता है तो बोर्ड नहीं करने देता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal