एक्टर सोनू सूद और मदद अब एक ही बात हो गई है. जहां मदद शब्द का इस्तेमाल हुआ, सोनू का नाम खुद ही साथ जुड़ जाता है. कोरोना काल में सोनू ने अपनी कुछ ऐसी ही छवि बना ली है. हर किसी की मदद करना, सभी की जिंदगी में खुशी लाना, ये सोनू की जिंदगी का मिशन बन गया है. वे अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं.

अब सोनू सूद की वजह से एक छोटी बच्ची की जान बच गई है. सोनू ने एक बेबस माता-पिता की मदद की है. सोशल मीडिया के जरिए पता चला था कि एक बच्ची की हार्ट सर्जरी होनी है. लेकिन पिता के पास इतने पैसे नहीं थे. अब सोनू ने बिना देर किए उस परिवार की मदद की और उस बच्ची की हार्ट सर्जरी करवाई. अब आज वो बच्ची स्वस्थ है. अस्पताल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
सोनू की इस मदद से हर कोई खुश हो गया है. एक यूजर तो यहां तक कह रहे हैं कि उन्होंने भगवान देख लिया है. वे लिखते हैं- सर मुझे समझ नहीं आ रहा में कैसे आपका धन्यवाद करूं. अभी तक किताबों मे पढ़ा-सुना था की भगवान होते हैं. पर आज मैंने देख भी लिया।इसके मां बाप बेबस होकर घूम रहे थे. अपनी बच्ची के इलाज के लिए हर प्रयास किया पर कोई काम नहीं आया. आपने इस बच्ची की हार्ट सर्जरी कर इस की जान बचा ली.
इस पोस्ट पर सोनू सूद ने भी भावुक कर देने वाली बात कही है. वे लिखते हैं- मां की दुआ में बड़ी ताक़त होती है, दिन की शुरुआत कमाल रही. सोनू का इतना कहना ही बता रहा है कि वे भी इस बच्ची की मदद कर काफी खुश महसूस कर रहे हैं. इससे पहले सोनू ने एक मां की भी मदद की थी जिनकी आंख में मोतियाबिंद था. उस समय भी सोनू ने मां के स्थान की अहमियत सभी को बताई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal