टेक्नॉलजी के बढ़ते दौर में ZTE ब्रांड वाले नूबिया ने रेड मैजिक गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी है. बाजार में इस मोबाइल की टक्कर पहले से मौजूद शाओमी के गेमिंग डिवाइस से होगी.
फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 6 इंच का एलटीपीएस डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है. डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC पर रन करता है. फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में पावर बैकअप के लिए 3,800 एमएएच की बैटरी लगाई है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128 जीबी के वैरियंट में बाजार में उपलब्ध होगा. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन नूबिया Red Magic 26 अप्रैल से IndieGogo पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन की 25 अप्रैल से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. नूबिया Red Magic के 6जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 26,300 रुपए है. वहीं 8जीबी रैम/ 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 31,500 रुपए है.