नीस: फ्रांस के नीस शहर में चर्च के बाहर चाकू से एक हमलावर ने कई लोगों को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि फ्रांस के नीस में चाकू से किए गए हमले में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. फ्रांस पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि हमलावर ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि हमले की वजह स्पष्ट नहीं है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब फ्रांस में आतंकवादी हमले को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है.
शहर के मेयर ने घटना को लेकर कहा है जिस तरह से इसे अंजाम दिया गया है, उससे आतंकी हमले के संकेत मिलते हैं. एस्ट्रोसी ने दावा किया कि हमलावर पकड़े जाने के बाद अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगा रहा था. अभी तक यह साफ नहीं है कि इस हमले का कनेक्शन पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने की घटना से है, या नहीं.
फ्रांसीसी संसद के निचले सदन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते नयी पाबंदियों पर बहस को स्थगित करते हुए पीड़ितों के लिए कुछ देर मौन रखा.