नीम हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. नीम के पत्ते, पेड़, छाल, बीज, जड़ सभी हमारी सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं. आज हम आपको नीम के पत्तों के कुछ सेहत संबंधी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- अक्सर मौसम के बदलने पर सर्दी जुकाम या इंफेक्शन की समस्या हो जाती हैं, ऐसे में रोजाना सुबह नीम के कोमल पत्तों को लेकर अच्छे से चबाएं. ऐसा करने से आपकी सर्दी जुखाम की समस्या ठीक हो जाती है.
2- अगर आपके शरीर पर कोई चोट या घाव हो गया है. तो वहां पर नीम के पत्तों का पेस्ट लगाएं. ऐसा करने से आपकी चोट या घाव बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं.
3- खुजली और दाद की समस्या में भी नीम की पत्तियां बहुत फायदेमंद होते हैं. इसके लिए नीम के चार कोमल पत्तों को लेकर सुबह खाली पेट में चबाएं. रोजाना ऐसा करने से आपकी दाद खाज खुजली की समस्या दूर हो जाएगी.
4- पेट के लिए भी नीम के पत्ते बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आपको कब्ज, गैस, अल्सर या पेट दर्द की समस्या है तो नियमित रूप से नीम के पत्तों को पानी में उबालकर सुबह खाली पेट में पियें. ऐसा करने से आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
5- सुबह खाली पेट नीम के पत्ते चबाने से अस्थमा की बीमारी भी ठीक हो जाती है.