यूरोपीय देश अपनी सम्पन्नता के लिए जाने जाते हैं. इस महाद्वीप का इतिहास बताता है कि कैसे विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बाद भी यहां के लोगों ने अपनी चतुराई और जीवटता से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया और आधुनिक शिक्षा के दम पर न केवल दुनिया भर में लंबे समय तक राज किया बल्कि खुद को समृद्धशाली बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन्हीं में से एक देश है उत्तरी पश्चिम यूरोप का नीदरलैंड्स जिसे हॉलैंड भी कहा जाता है. वास्तव में हॉलैंड नीदरलैंड्स के 12 प्रांतों में से केवल 2 प्रांतों को कहा जाता है, लेकिन 16वीं से 18वीं सदी में हॉलैंड नाम दुनिया में फैला जबकि उससे पहले यहां के लोगों को डच कहा जाता था. इतिहास में भी डच नाम बहुत ज्यादा प्रचलित रहा है. जो कि यहां की भाषा और यहां के लोगों दोनों को कहा जाता है.
क्यों चर्चा में आ गया नीदरलैंड्स
18 मार्च को ही नीदरलैंड में के उत्रेक्थ शहर में ट्राम में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें तीन लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच के आधार पर यह आतंकवादी घटना होने का संदेह है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब पूरी दुनिया न्यूजीलैंड जैसे शांत देश में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त कर रही थी. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिद में हमलावरों ने गोलीबारी कर 50 लोगों को मार दिया. इसकी दुनिया के सभी देशों ने एक सुर में भर्त्सना की है.