बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार के विषय में अमर्यादित तरीके से कहे गए बातों को लेकर सियासी पारा पूरी तरह बढ़ गया है।
जहां रालोसपा के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस तरह के किए गए आचरण के लिए तेजस्वी यादव के शिक्षा पर सवाल उठाया वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाकर नीतीश ने कोई एहसान नहीं किया है।
शनिवार को राबड़ी देवी ने एक ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार को लालू जी का शुक्रगुजार रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने आपको राजनीतिक जीवनदान दिया।
नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं। कह रहे हैं कि तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया। इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया।