नीति आयोग की बैठक शुरू पीएम मोदी बाजार एक्सपर्ट्स के साथ कर रहे है बैठक

आम बजट 2020 से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजधानी दिल्ली में इस वक्त नीति आयोगी की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों और बाजार एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बजट और देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी.

बताया जा रहा है कि नीति आयोग की इस बैठक में वित्तीय बाजार के विशेषज्ञ भी शामिल हैं. देश इस वक्त आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर 5 फीसदी रहने का अनुमान भी जताया गया है. ऐसे में पीएम मोदी के साथ अर्थशास्त्रियों और बाजार एक्सपर्ट्स की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

जीडीपी वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान

बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के पांच फीसदी होने का अनुमान जाहिर किया गया है. यह 2018-19 के दौरान 6.8 फीसदी थी. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी. आंकड़े वृद्धि दर में भारी गिरावट प्रदर्शित करते हैं. उद्योग व कोर सेक्टर में भी मंदी है. दूसरी तिमाही में वृद्धि दर घटकर 4.5 फीसदी हो गई थी.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कहा, “वास्तविक जीडीपी या जीडीपी के कांस्टेंट प्राइसेंज (2011-12) के साल 2019-20 में 147.79 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने की संभावना है, जो वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी के अनंतिम अनुमान के मुकाबले 140.78 लाख करोड़ रुपये है, जिसे 31 मई, 2019 को जारी किया गया था. 2019-20 के दौरान वास्तविक जीडीपी में वृद्धि पांच फीसदी होने का अनुमान है। यह वृद्धि 2018-19 में 6.8 फीसदी थी.

11 उद्योगपतियों से की थी PM मोदी ने मुलाकात

इससे पहले पीएम मोदी ने 6 जनवरी को देश के प्रमुख उद्योगपतियों और सीईओ से मुलाकात की थी. बैठक में रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी समेत 11 दिग्गज शामिल थे. इस दौरान आर्थिक विकास दर और रोजगार के मौके बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com