बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर तवज्जो नहीं मिलने से नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 4 और 5 दिसंबर को पार्टी की बैठक बुलाई है. ये बैठक बिहार के वाल्मीकि नगर में होगी. 6 दिसंबर को कुशवाहा ये एलान करेंगे कि वे एनडीए का हिस्सा रहेंगे या नहीं. 6 दिसंबर को मोतिहारी में खुला अधिवेशन होगा.
इस बैठक में पार्टी के सारे पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. वहीं ‘नीच’ शब्द पर सीएम नीतीश कुमार की सफाई पर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने क्या सफाई दी है नहीं मालूम. मैंने तो कोई बयान नहीं देखा है. मीडिया में कुछ चल रहा है उसपर टिप्पणी देना ठीक नहीं है. बता दें कि सोमवार को अपने विधायकों और विधान पार्षदों की मौजूदगी ने मुख्यमंत्री ने खुद इसे एक्सप्लेन किया. नीतीश कुमार ने जिक्र किया कि एक मीडिया ग्रुप ने विकास से जुड़े सवालों के लिए हर राज्य में कॉन्क्लेव किया था. उसी क्रम में बिहार में हुए विकास की चर्चा के लिए उन्हें बुलाया गया था. उस कार्यक्रम के दौरान एक एंकर ने कुछ राजनीतिक सवाल पूछा तो कार्यक्रम की महत्ता के लिहाज से कहा कि अपने सवालों के स्तर को इतना नीचे न ले जाएं.
कुशवाहा ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में हैं और आगे भी रहना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी का अब तक जो ‘रिस्पांस’ है, वह ठीक नहीं है. आगे क्या होगा, अभी नहीं पता. एनडीए की घटक आरएलएसपी के प्रमुख कुशवाहा कहते हैं कि वह तब से (वर्ष 2014) एनडीए में हैं, जब बिहार के कई बीजेपी नेता ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर बोलते तक नहीं थे.