दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले (Nirbhaya Gang Rape Case) में दोषी पवन, अक्षय और विनय ने एक और याचिका दायर की है. तीनों दोषियों के वकील एपी सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में ये याचिका दायर की है. वकील एपी सिंह ने याचिका में कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक उन्हें दोषी पवन, अक्षय और विनय के दस्तावेज मुहैया नहीं कराये हैं. इसलिए क्यूरेटिव पिटीशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने में देरी हो रही है.

वकील ने ये भी कहा कि बुधवार को वह अपने मुवक्किलों से मिलने जेल पहुंचे थे. उनका आरोप है कि जेल नंबर तीन में बंद होने के बावजूद काफी कोशिश के बाद उनसे मिलने का मौका मिला. माना जा रहा है कि शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर सकता है.
नया डेथ वारंट हुआ है जारी
बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों के लिए नया डेथ वॉरंट जारी हुआ है. इसके तहत पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है. इनमें से दोषी मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन और राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. अब बाकी चार दोषियों के पास क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका भेजने का विकल्प बचा है
दोषियों ने अब तक नहीं दी है ये जानकारी
आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी है कि वे फांसी की सजा के पहले वे आखिर में अपने परिवार के किस मेंबर से मिलने चाहते हैं. इसके अलावा दोषियों ने अपने वसीयत की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी. तिहाड़ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकेंगे आरोपी इस मामले में 4 दोषियों को फांसी की सजा मुकर्रर हो चुकी है. दोषी विनय, अक्षय, मुकेश और पवन को तिहाड़ जेल नंबर तीन में फांसी होने वाली है. जिसके लिए एक फरवरी की सुबह छह बजे का समय रखा गया है. जानकारी के लिये बता दें इस मामले के सभी दोषियों को अलग-अलग काल कोठरियों में बंद रखा गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal