ना करें कोई शुभ काम इस समय में वरना भारी पड़ सकता है आपको

आजकल लोग राशिफल से कहीं ज्यादा पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आपके लिए आज का यानी 27 जून का पंचांग. वैसे पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है और प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना चाहिए.यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है, इसी के साथ मुहूर्त का अपना विशेष महत्व है.प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए और अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है. कहा जाता है राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करना चाहिए और चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. इसी के साथ उसे जानने के बाद उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.

आज का पंचांग-

माह-आषाढ़
पक्ष-शुक्ल
वार-गुरुवार
तिथि- नवमी, 05:45 am तक फिर दशमी
नक्षत्र-रेवती 07:45 am तक फिर अश्वनी
करण- गरज 05:45am तक फिर वणिज
सूर्य राशि-मिथुन स्वामीग्रह-बुध
चंद्र राशि- मीन, स्वामीग्रह-गुरु 07:4 5am के बाद मेष,स्वामीग्रह-मंगल
सूर्योदय- 05:28 am
सूर्यास्त ;07:19 pm
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त -11:56 am से 12:51 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com