NEW DELHI: बिस्तर POWER बढाने के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार दवाई, TABLETS और INJECTION लेते देखा होगा लेकिन इनका साइड इफेक्ट भी होता है। क्या आप जानते हैं कि कुछ फल ऐसे हैं जो दवाईयों से ज्यादा कारगर है। प्रकृति की कई ऎसी चीजें है जो दवाईयों के मुकाबले कहीं अधिक सेक्स पावर बढाती हैं हम आपको उनके बारे में रूबरू कराते है। यकीन मानिए ये तरीका आपको कुछ ही दिनों में अपना असर भी दिखाएगा।
चीकू
फलों में चीकू के इस्तेमाल कामेच्छा को उत्तेजित करता है। भारत में प्राचिनतम समय से ही चीकू का इस्तेमाल ही कामलोलुपता की औषधी के रूप में किया जा रहा है। इटली के कुछ भागों में सेक्स पावर बढ़ाने के लिए चीकू को वरदान से कम नहीं माना जाता। चीकू से बेहतर चीज सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं। लेकिन हमें इसको खाने का सही तरीका पता होना चाहिए।
सेक्स पावर बढ़ाने के लिए 2 से 3 चीकू को खाली पेट दूध के साथ खाना होता है। उसके एक घंटे तक कुछ मत खाएं और दो घंटे बाद आप नाश्ता कर सकते हैं। यकीन मनिए कुछ दिन के बाद ही ये अपना असर दिखाने लगेगी और आपका मन बेड से उतरने का कभी नहीं करेगा।
ये प्रकृति चीजें जो आसानी से उपलब्ध होती और आपकी सेक्स पॉवर को बढाती है। इनकी उपयोगिता को यदि गंभीरता से सीखा और जाना जाए तो ये बेहद कारगर साबित हो सकती हैं। दुनियाभर में इन वस्तुओं पर इतने प्रयोग हो चुके हैं कि ये भी सामने आया है कि यह आपकी सेक्स क्षमता को भी कई गुना बढा सकती हैं।