बिहार के नालंदा जिले में माचिस नहीं देने पर दबंगों ने महादलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी। घटना के बाद दलित परिवार के घर में कोहराम मच गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पीड़ित का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव की है। घटना के संबंध में पीड़ित मंगल मांझी व उनकी पत्नी धर्मशिला देवी ने बताया कि चार लोग उनके घर पर माचिस मांगने आए, पर उन्होंने माचिस देने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए दबंगों ने उनके के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करते हुए झोपड़ी में आग लगा दी। जिस कारण घर और उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान पर इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी करायपरसुराय थाना में दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, घटना के बाद दलित के घर में चीख पुकार मच गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal