बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बस में सवार कंडक्टर और ड्रायवर बुरी तरह जख्मी हो गए और 16 बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में 30 बच्चे सवार थे। घायलों को तत्काल कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना किस वजह से हुई अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। गंभीर हालत में ड्राइवर को गंगा शरण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 16 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अभिभावकों के साथ जाने की अनुमति दे दी गई है। नोएडा के रजनीगंधा चौक पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।

सुहागरात पर पति ने पत्नी के पास भेज दिया दोस्त, जानें फिर चौंकाने वाला सच…
बता दें कि रजनीगंध चौक नोएडा का काफी बिजी क्षेत्र है। सुबह यहां पर बड़ी संख्या में स्कूल बसों की आवाजाही होती है। स्कूल भी नोएडा के सेक्टर 16में ही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal