मुंबई के भिंडी बाजार में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का सौदा उसके चाचा ने राजस्थान के अजमेर में कर दिया है. वहां पर लड़की पुलिस के हाथ लग गयी और पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति के सामने ला दिया. उसके बाद बालिका को वहां से आश्रय भिजवा दिया जा चुका है. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. पुलिस की पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि ”वह अपने परिवार के साथ मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में रहती थी.

कुछ साल पहले उसके मां-बाप की मौत हो गयी थी, इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन के यहां रहने लगी. लेकिन कुछ महीने पहले ही बड़ी बहन की भी एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. इसके बाद लड़की अपने चाचा के साथ रहने लगी. एक दिन चाचा लड़की को घुमाने के बहाने अजमेर ले आया, और यहां लाकर उसे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया. खरीदने वाले ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित लड़की किसी तरह से उस व्यक्ति के चंगुल से निकलकर बस में बैठकर चूरू जिले के रतनगढ़ पहुंच गई.”
इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने कहा, चूरू में उपस्थित अन्य लोगों ने लड़की की स्थिति को देखते हुए हमे इसकी सूचना दी और इसके बाद हमने लड़की को बाल कल्याण समिति के जरिये आश्रय के लिए भेज दिया है.” इस मामले में अब राजस्थान पुलिस मुंबई पुलिस की सहायता से आरोपी चाचा की तलाश कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal