नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज इंदौर की जनता से लेंगे आशीर्वाद

इंदौर: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यानी गुरुवार को इंदौर की जनता से आशीर्वाद लेने वाले हैं। जी हाँ, आज यहाँ उनकी जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मिली जानकारी के तहत इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री रथ में सवार होंगे। जी दरअसल यह यात्रा 18 किमी की रखी गई है, और इसमें स्वागत के लिए करीब 400 मंच बनाए गए हैं। आज 9 बजे सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं और 10:15 बजे उन्होंने राजामाता स्व। विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया है। वहीँ अब वह होटल रेसीडेंसी कोठी पहुंचेगे और यहां मीडिया से बात करेंगे।

वहीँ उसके बाद उनकी यात्रा शुरू होगी। दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सिंधिया के स्वागत के लिए करीब 400 मंच बनाए गए हैं। यात्रा जीपीओ चौराहे से शुरू होकर छावनी, जगन्नाथ स्कूल, अग्रसेन चौराहा, विक्रम टावर, टावर चौराहा, सिंधी कॉलोनी, कलेक्टर चौराहा, महू नाका, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, राजमोहल्ला, अंतिम चौराहा, बड़ा गणपति, महावीर बाग से पुन: बड़ा गणपति, जिंसी चौराहा, जूना रिसाला, स्मृति टॉकिज, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, भंडारी मिल ब्रिज, कालका माता मंदिर, मालवा मिल मुक्तिधाम होते हुए सुभाष नगर चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा, तीन पुलिया, सांई मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा से अटल द्वार, एलआईजी चौराहा से लिंकरोड होते हुए रिंग रोड कॉर्नर से खजराना चौराहे तक पहुंचेगी।

वहीँ इसके बाद खजराना गणेश मंदिर में पूजन व दर्शन के बाद यात्रा का समापन होगा। हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि देश में हवाई सेवाओं के विस्तार की योजना पर इस मकसद से काम किया जा रहा है कि आने वाले दशक में अधिक से अधिक आम लोग विमान से यात्रा कर सकें। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि ‘पिछले चार सालों के दौरान घरेलू नागर विमानन क्षेत्र के विस्तार के तहत कई छोटे शहरों में नये हवाई अड्डे शुरू किए गए हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com