नहाने का सबका अपना अलग स्टाइल होता है। साइकोलॉजिस्ट्स ने स्टडी में ये पाया कि नहाने के बाद कौन सा पार्ट पहले सुखाते हैं इससे आपकी पर्सनालिटी की कुछ बातें भी पता चल सकती है।
मेकडॉनल्ड्स के एक ग्रुप में लोगों पर स्टडी की गई और उसमें लोगों की पर्सनालिटी से ये रिजल्ट निकाला गया। ये लोग किसी भी उम्र के, अलग प्रोफेशन के और अलग जगह के थे।
BPDFAS Method कुछ दूसरे साइकोलॉजिकल टेस्ट जैसे ब्रिग मायर्स, पर्सनालिटी टेस्ट से भी ज्यादा सही निकला है।
कुछ लोग नहाने के बाद सबसे पहले सिर ही पोंछते हैं तो कुछ लोग पैर से पोछना स्टार्ट करते हैं। ये एक्शन उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से ही होता है।